Railway Security Force Takes Action Against Unauthorized Parking at Jamania Station नो पार्किंग में खड़ी नौ बाइकों का चालान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRailway Security Force Takes Action Against Unauthorized Parking at Jamania Station

नो पार्किंग में खड़ी नौ बाइकों का चालान

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने अनाधिकृत रूप से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 13 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
नो पार्किंग में खड़ी नौ बाइकों का चालान

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने अनाधिकृत रूप से खड़ी दोपहिया वाहनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की। आरपीएफ के जवान अरुण कुमार सिंह ने स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी नौ बाइकों को जंजीर से बांध दिया और सभी पर जुर्माना लगाया। बताया गया कि ये वाहन नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े किए गए थे। जिससे ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य द्वार के सामने बेतरतीब तरीके से खड़ी बाइकों के कारण रास्ता बाधित हो रहा था, जिससे यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी।

यात्रियों की सुविधा और स्टेशन परिसर में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि संबंधित वाहन मालिकों को जुर्माना दिलदारनगर चौकी में जमा करना होगा, जिसके बाद ही वाहन रिलीज किए जाएंगे। आरपीएफ ने आम जनता और यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन परिसर में ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहनों को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही खड़ा करें, अन्यथा भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।