Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsElderly Couple Injured in Collision with Pickup Truck in Kasganj
मैक्स की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध दंपति घायल
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में सोरों रोड पर एक मैक्स पिकअप वाहन ने बाइक सवार वृद्ध दंपति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। 62 वर्षीय कल्लू और 58 वर्षीय सूरजमुखी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे जिला अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:39 AM

शहर कोतवाली क्षेत्र में सोरों रोड पर मैक्स पिकअप वाहन के चालक ने बाइक सवार वृद्ध दंपति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनाक्रम के अनुसार 62 वर्षीय कल्लू पुत्र बाबूराम, 58 वर्षीय सूरजमुखी पत्नी कल्लू निवासीगण गढ़ी अड्डा कासगंज बाइक से जिला अस्पताल से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार पति-पत्नी सोरों गेट स्थित वीएवी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही मैक्स पिकअप वाहन के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।