Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDr Bhimrao Ambedkar University Prepares for 90th Convocation Ceremony on October 9 with 22 Committees

दीक्षांत के लिए हुआ कमेटियों का गठन

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का नौ अक्तूबर को प्रस्तावित है दीक्षांत समारोह -दीक्षांत समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 Sep 2024 12:54 PM
share Share

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का नौ अक्तूबर को प्रस्तावित है दीक्षांत समारोह -दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए किया गया विवि में कमेटियों का गठन

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए कमेटियों का गठन कर दिया है। नौ अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के लिए 22 कमेटियों का गठन किया गया। सभी कमेटियां दीक्षांत समारोह की तैयारियों को रफ्तार देंगी।

विवि के 90वें दीक्षांत समारोह के लिए आयोजन समिति का गठन कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में किया गया है। वहीं स्वागत और निमंत्रण समिति के संयोजक प्रो. अजय तनेता, योग्यता निर्धारण समिति के प्रो. मो. अरशद, मंच सज्जा के प्रो. संजय चौधरी, अनुशासन समिति के प्रो. मनु प्रताप, भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. शरद चन्द्र उपाध्याय, कुलपति कार्यालय और अतिथिगृह व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. संतोष बिहारी शर्मा, सभागार समिति के संयोजक प्रो. ब्रजेश रावत, शोभा यात्रा समिति के संयोजक प्रो.संतोष बिहारी शर्मा, डिग्री एवं पदक निर्माण समिति के संयोजक प्रो. मनु प्रताप, सजीव प्रसारण समिति के संयोजक प्रो.अनिल गुप्ता, प्रिंटिंग समिति के संयोजक प्रो. बीपी सिंह, डिग्री वितरण समिति के संयोजक प्रो. यूसी शर्मा, सामाजिक सेवा कार्य समिति के संयोजक प्रो. लवकुश मिश्रा, टैंट व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. संजय चौधरी, पोशाक व्यवस्था समिति के संयोजक प्रो. अर्चना सिंह, वार्षिक प्रगति समिति के संयोजक प्रो. प्रदीप श्रीधर, खेलकूद समिति के संयोजक डॉ. अखिलेश सक्सेना, मीडिया समिति के संयोजक प्रो. संजीव कुमार, परिसर विकास समिति के प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, जलभरो कार्यक्रम समिति के प्रो. अर्चना सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और प्राथमिक विद्यालय भेंट-सम्मान समिति के संयोजक प्रो. लवकुश मिश्रा बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें