भरण पोषण को सात लाख लेने के बाद सहमति से तलाक
Agra News - शादी के एक साल बाद पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते वे अलग रहने लगे। पत्नी ने पति से भरण पोषण के रूप में सात लाख रुपये प्राप्त किए और आपसी सहमति से तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की। कोर्ट ने दोनों...

शादी के एक वर्ष बाद की मनमुटाव होने पर पति-पत्नी अलग रहने लगे। पत्नी द्वारा पति से भरण पोषण के सात लाख रुपये प्राप्त कर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। दोनों की ओर से तलाक का मामला प्रस्तुत किया गया था। दयालबाग निवासी युवती की शादी वर्ष 2020 में कमला नगर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद ही दोनों के मध्य वैचारिक मतभेद होने पर एक वर्ष बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे। पत्नी ने पति से भरण पोषण राशि के रूप में एक मुश्त सात लाख रुपये प्राप्त कर दोनों ने आपसी सहमति से विवाह विच्छेद के लिए अदालत में याचिका प्रस्तुत की।
जिसे स्वीकार कर कोर्ट ने दोनों के मध्य विवाद विच्छेद के आदेश दिए। उक्त मामले में पैरवी अधिवक्ता शिवशंकर मुद्गल ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।