Bajrang Dal Activists Intercept Tempo Carrying Cattle in Shamsabad शमसाबाद में टेंपो से मुक्त कराए गोवंश, हंगामा , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBajrang Dal Activists Intercept Tempo Carrying Cattle in Shamsabad

शमसाबाद में टेंपो से मुक्त कराए गोवंश, हंगामा

Agra News - शमसबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहे पर गोवंश ले जा रहे टेंपो को पकड़ा। टेंपो में तीन गोवंश थे, जबकि चालक और साथी भाग गए। बजरंग दल ने चौराहे पर हंगामा किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 11 May 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
शमसाबाद में टेंपो से मुक्त कराए गोवंश, हंगामा

शमसबाद कस्बा स्थित गांधी चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश ले जा रहे टेंपो को पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोवंशों को गोशाला भेज दिया गया है। टेंपो चालक व उसके साथी के भाग जाने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर हंगामा भी किया। विहिप कार्यकर्ता वीरेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि एक लोडिंग टेंपो इरादत नगर रोड से गोवंशों को भरकर ले जा रहा है। सूचना पर बजरंग दल की टीम ने टेंपो की घेराबंदी कर ली। टेंपो को गांधी चौराहे पर पकड़ लिया। टेंपो में तीन गोवंश थे।

जबकि टेंपो चालक व एक अन्य मौके से भाग निकले। टेंपो चालक व उसके साथी के भाग जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया। उन्होंने चौराहे पर जाम लगाते हुए नारेबाजी की। बजरंग दल की टीम में डिम्पी बजरंगी, धीरज धाकरे, मोनू सिंह, छोटू सिकरवार, सोमवीर सिंह, छोटू रघुवंशी, अजय पाल सिंह, सत्यभान सिंह आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि वीरेश रघुवंशी की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है। बताया गया था कि तीन गोवंशों को एक टेंपो से कहीं ले जाया जा रहा है। बजरंग दल की टीम को देखकर टेंपो चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।