ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा
Agra News - आगरा रेल मंडल के स्काउट गाइड द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारत माता की जय के नारे गूंजे और आगरा कैंट स्टेशन पर एक भावनात्मक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जो...

आगरा रेल मंडल के स्काउट गाइड द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। बुधवार को मंडल कार्यालय से अटल चौक होते हुए आगरा कैंट स्टेशन तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और जय जवान के जयकारे गूंजे। इसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और सम्मान को समर्पित था, जिसने दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी। नाटक के माध्यम से सभी यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
सदैव देश के जवानों के सम्मान और बलिदान का स्मरण रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।