Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agra husband killed his wife by attacking her with a sickle

आगरा में पति की हैवानियत, 100 रुपये देकर बेटे को बाहर भेजा, फिर दरांती से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा

  • आगरा एक शख्स ने सोमवार देर शाम पत्नी की दरांती से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति पूरे परिवार के साथ मौके से फरार हो गए। मृतका के परिजनों ने हत्या का कारण पति के अवैध संबंधों का विरोध करना बताया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगराTue, 18 Feb 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
आगरा में पति की हैवानियत, 100 रुपये देकर बेटे को बाहर भेजा, फिर दरांती से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा

यूपी की ताजनगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने सोमवार देर शाम पत्नी की दरांती से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति पूरे परिवार के साथ मौके से फरार हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका के परिजनों ने हत्या का कारण पति के अवैध संबंधों का विरोध करना बताया।

ये घटना इरादतनगर के करौंधना का है। एसीपी वीरेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार देर शाम 32 वर्षीय राधा उर्फ पुष्पा की घर में उसके पति केशव ने दरांती से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हत्यारोपी पति फरार हो गया था। उसके मां-भाई भी घर पर नहीं मिले। प्रारंभिक जांच में पति केशव के अवैध संबंध के कारण महिला की हत्या किए जाने की बात सामने आई। एसीपी ने बताया कि आरोपी पति केशव साइको प्रवृत्ति का है। वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक वारदात से पहले केशव और उसकी पत्नी पुष्पा में काफी झगड़ा हुआ था। इसके बाद केशव ने पुष्पा को मार डाला। पुष्पा की बेटी ने अपने नाना को इसकी जानकारी दी।

मृतका के भाई नीरज ने बताया कि केशव गुजरात में आइसक्रीम का काम करते है। वहां उनके एक महिला से संबंध है। पुष्पा को इसकी जानकारी हो गयी थी। उसने पति केशव और महिला से इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माना। दोनों ही पुष्पा को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे थे। नीरज ने आरोप लगाया कि महिला उसकी बहन को गुजरात भी बुला रही थी। किसी अप्रिय घटना की आशंका से बहन गुजरात नहीं गयी। अब जीजा ने गांव उसका वारदात को अंजाम दे डाला।

ये भी पढ़ें:प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, रिश्ता भी तुड़वाया
ये भी पढ़ें:पारिवारिक कलह का खौफनाक अंजाम, पत्नी ने चाकू से वार कर पति को मौत के घाट उतारा

बच्चे और घरवाले थे बाहर

पति केशव ने जिस समय हत्या की वारदात को अंजाम दिया तब उसके दो बच्चे गांव में पढ़ने गए थे। घर पर एक बच्चा था। केशव ने उसे 100 देकर गांव की दुकान से सामान लेने भेज दिया। केशव का भाई हरिओम और मां उस समय खेत पर थे। तब केशव ने मौका पाकर दरांती से पुष्पा की हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें