गुन्नौर में तेंउुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत
Sambhal News - बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज के पास एक तेंदुआ सड़क पार करते हुए देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एक कार के सामने से गुजरते समय लोग डर गए। वन विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है,...

बबराला रजपुरा रोड पर विलेजा हाउस एवं मेहुआ हसनगंज के नजदीक सड़क पार करते हुए तेंदुआ देखा गया, इलाके में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो रही है। हालात यह हैं कि शुक्रवार देर रात रजपुरा की तरफ से आ रही एक कार के सामने से तेंदुआ रोड से गुजर रहा था,जिसे देख कार में सवार लोग डर गए । क्षेत्र में कई जगह तेंदुए को लेकर चर्चा बनी हुई है लेकिन अभी तक वन विभाग को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शुक्रवार को बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज एवं विलेजा हाउस के नजदीक सड़क पार करते हुए एक तेंदुआ देखा गया ,रजपुरा साइड से भगवान सिंह अपनी गाड़ी लेकर अपने गांव जा रहे थे, तभी बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज से निकलते ही रोड क्रॉस करते हुए उन्होंने तेंदुआ को देखा तो उनके साथ बैठे लोग डर गए और उन्होंने इसके बारे में कई लोगों को बताया ।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेत में बालक तेंदुआ होने की बात कह रहा था, उस खेत से किसी बड़े जानवर के गरजने की आवाज आ रही थी। रजपुरा क्षेत्र में तेंदुआ की मौजूदगी से लोग खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। बन दरोगा अमन गंगवार ने बताया कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसा कुछ है तो दिखवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।