Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़befriend me otherwise shohda threatened to rape the student and bathe her in acid

'मुझसे दोस्‍ती करो वरना...', शोहदे ने छात्रा को रेप कर तेजाब से नहला देने की दी धमकी

  • शोहदे ने छात्रा काे धमकी दी कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। उसने रेप करने और अश्‍लील वीडियो और फोटो वायरल कर देने की धमकी दी। आरोपित की धमकियों और उसकी हरकतों से डरी सहमी छात्रा ने मामले की शिकायत गोविंद नगर पुलिस से की। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरMon, 17 Feb 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
'मुझसे दोस्‍ती करो वरना...', शोहदे ने छात्रा को रेप कर तेजाब से नहला देने की दी धमकी

Threat of rape and acid bath: यूपी के कानपुर के गोविंद नगर में एक छात्रा पर दोस्ती का दबाव बना रहे शोहदे ने तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपित ने दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। आरोपित की हरकतों से डरी सहमी छात्रा ने मामले की शिकायत गोविंद नगर पुलिस से की। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

गोविंद नगर निवासी छात्रा की तहरीर के अनुसार दो साल पहले पढ़ाई के दौरान बर्रा के रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। आरोप है कि इस दौरान उस युवक ने उसकी फोटो और वीडियो अपने फोन में ट्रांसफर कर लिए थे। इस बात की जानकारी होने पर उसने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में हत्‍या से हड़कंप, युवक को गोली मारकर गांव के बाहर फेंक गए बदमाश

आरोप है कि आरोपित बातचीत नहीं करने पर तेजाब डालने और वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। वह छात्रा को लगातार परेशान करता रहा। आरोपित की हरकतों से छात्रा बहुत डर गई। शोहदे की धमकियों से उसे बहुत तनाव होने लगा था। आखिर में छात्रा इतना परेशान हुई कि तंग आकर उसने गोविंद नगर थाने पर पुलिस को तहरीर दे दी, लेकिन फिर लोकलाज के डर से वापस ले ली। छात्रा को लगा था कि शायद उसे परेशान करने का सिलसिला रुक जाएगा लेकिन शोहदा नहीं माना।

ये भी पढ़ें:UP Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम

उसने बीती 14 फरवरी को छात्रा को मिलने के लिए बुलाया। छात्रा गई तो शोहदा एक बार फिर उसके साथ अश्लीलता करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोप सही पाए गए तो जिम्‍मेदार शख्‍स को सख्‍त ऐक्‍शन का सामना करना पड़ेगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें