Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muzaffarnagar miscreants molested and beat up girl students with belts in public

मुजफ्फरनगर में शोहदों ने सरेराह छात्राओं से की छेड़छाड़, बेल्ट से भी पीटा

मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर छात्राओं के साथ कुछ किशारों ने छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने बेल्ट से भी छात्राओं पर हमला किया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरMon, 6 Jan 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मुजफ्फरनगर से युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर छात्राओं के साथ कुछ किशारों ने छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने बेल्ट से भी छात्राओं पर हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर के एक मोहल्ले की रहने वाले छात्रा और उसकी सहेली रविवार शाम ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थीं। रुड़की रोड पर कुछ किशोरों ने छात्राओं से छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने छात्राओं पर बेल्टों से भी हमला किया। हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्राओं ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। सोमवार को परिवार के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एएसपी व्योम बिंदल का कहना कि छात्रा के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है वे सभी नाबालिग हैं। पुलिस ने तीन बाल आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:छुट्टी न मिलने पर SBI अधिकारी ने की खुदकुशी,बीवी ने लगाया उत्पीड़न का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें:प्यार में मिली सजा-ए-मौत, प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में फेंका शव

मेरठ में कार सवार बदमाशों ने किशोरी को किया अगवा

उधर, मेरठ के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव में रविवार दोपहर खेत से धान के पुले लेने गई किशोरी को कार सवार दो युवक अगवा करके ले गए। आरोपियों ने किशोरी के साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें की और किशोरी के कपड़े उतरवाकर फोटो खींच लिए। फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी चार घंटे बाद पीड़िता को गांव के रजवाहे की पटरी पर फेंककर फरार हो गए। पीड़िता के भाई ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें