Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girl lost 1 lakh 50 thousand rupees in a lottery of 42 lakhs committed suicide by consuming poison

42 लाख की लॉटरी के चक्कर में युवती ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये, सदमे में जहर खाकर कर ली आत्महत्या

सहारनपुर में साइबर ठगी का शिकार युवती ने जहर खाकर जान दे दी। ठगों ने कॉल करके 42 लाख की लॉटरी का झांसा दिया। फिर उससे डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। युवती ने ये पैसे पड़ोसियों और रिश्तेदारों से उधार लिए थे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 6 Jan 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगी का शिकार युवती ने जहर खाकर जान दे दी। ठगों ने कॉल करके 42 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा दिया था। फिर युवती से डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। उधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना चिलकाना क्षेत्र के मोहल्ला हामिद हसन का क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक खुर्शीद की 26 साल की बेटी रानी के पास कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने रानी को बताया कि उसकी 42 लाख की लॉटरी निकली है। यह रुपये लेने के लिए उसे 1.50 लाख रुपये जमा करने होंगे। आरोपी ने रानी को एक एकाउंट नंबर दिया। साथ ही उसका भी खाता नंबर ले लिया। रानी जालसाजों की बातों में आ गई और रिश्तेदारों और पड़ोसियों से उधार लेकर डेढ़ लाख रुपये दिए हुए एकाउंट में जमा कर दिए। इसके बाद ठग ने युवती के भाई के मोबाइल पर 42 लाख की एक जमा कराए जाने की फर्जी रसीद भेज दी। जब युवती बैंक जाकर एकाउंट चेक किया तो उसके पास कोई पैसा नहीं आया था।

ये भी पढ़ें:तीन युवकों ने मिलकर 17 साल की लड़की से किया गैंगरेप, क्षुब्ध होकर खाया जहर
ये भी पढ़ें:बेटे ने सोते समय पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, मां पर भी किया हमला
ये भी पढ़ें:सॉरी मां, इसमें किसी का दोष नहीं...इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने की खुदकुशी

इस बात से आहत होकर युवती ने शनिवार की रात जहर खाकर जान दे दी। साइबर ठगी का शिकार हुई युवती द्वारा आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया। युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पिता भी दिव्यांग हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवसीय योजना के तहत युवती का मकान बना था। उसक जल्द ही शादी होने वाली थी। उधर, पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि जांच कराई जाएगी।

दोस्त के दूर होने से किशोरी ने की आत्महत्या

संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र के हकीमराई गांव की रहने वाली कक्षा 11 वीं की छात्रा ने खुद आत्मघाती कदम उठाया था। अपनी मां की डॉट और साथी किशोर के दूरी बढ़ा लेने की वजह से आत्मग्लानि महसूस कर छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस की गहन जांच पड़ताल में छात्रा की मौत की यही वजह सामने आई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें