Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When his ailing wife health did not improve the young man broke the Shivling of Mahabharata period

बीमार पत्नी की तबीयत नहीं सुधरी तो भगवान से नाराज हो गया युवक, महाभारत काल का शिवलिंग तोड़ा

उन्नाव में एक युवक ने बीवी की तबीयत में सुधार न होने पर इस कदर नाराज हो गया कि उसने प्राचीन मंदिरों के शिवलिंग को खंडित कर दिया। उधर, शिवलिंग खंडित अवस्था में मिलने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 8 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीवी की तबीयत में सुधार न होने पर एक शख्स भगवान से इस कदर नाराज हो गया कि उसने प्राचीन मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया। यह मंदिर महाभारत काल का बताया जा रहा है। उधर, सुबह जब श्रद्धालुओं ने क्षतिग्रस्त शिवलिंग देखा तो नाराज हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मानसिक रूम से विक्षिप्त युवक को हिरासत में ले लिया।

यह घटना पुलिस तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली और बिहार क्षेत्र का है। बीती रात प्राचीन बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया गया। इसी तरह बिहार क्षेत्र में वनखंडेश्वर मंदिर में भी स्थापित शिवलिंग खंडित मिला। बुधवार सुबह श्रद्धालुओं ने जब क्षतिग्रस्त शिवलिंग को देखा और तनाव व्याप्त हो गया।

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुरवा क्षेत्र के रहने वाले 45 साल के अवधेश कुमार कुर्मी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बीमार पत्नी के ठीक न होने पर वह देवी-देवताओं से नाराज था। इसलिए उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया। वह पहले बिल्लेश्वर महादेव मंदिर गया और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर बाइक से बिहार क्षेत्र में वनखंडेश्वर मंदिर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:5 बार असफल लेकिन नहीं छोड़ा हौसला, नूपुर गोयल अंतिम प्रयास में बनीं IAS
ये भी पढ़ें:आजादी के आंदोलन का गवाह रहा है सहारनपुर का फुलवारी आश्रम, अब बनेगा टूरिस्ट स्पॉट

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने आरोपी अपनी पत्नी की लंबी बीमारी से मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है और उसने हताशा में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने पास में ही एक अन्य शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की बात भी कबूल की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने कहा कि मंदिर में स्थापित इस शिवलिंग का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने दावा किया क

ये भी पढ़ें:सॉरी मां, इसमें किसी का दोष नहीं...इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:मूल स्वरूप में लौटेगी सहारनपुर की ये नदी, एनजीटी ने प्रशासन को दिए आदेश
अगला लेखऐप पर पढ़ें