बीवी की हरकतों से तंग आकर युवक ने मांगा न्याय, बोला-सुहागरात के अगले दिन से ही...
झांसी में पत्नी से परेशान एक युवक ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि 13 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। विदाई की रात से ही बीवी मां-बाप को छोड़कर अलग रहने वाली जिद कर परेशान करने रहीं। साल भर बाद बेटा हुआ तो लगा कि पत्नी अब समझ जाएगी लेकिन बावजूद वह बच्चे को लेकर मायके चली गई।
यूपी के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी से परेशान एक युवक ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि 13 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। विदाई की रात से ही बीवी मां-बाप को छोड़कर अलग रहने वाली जिद कर परेशान करने रहीं। साल भर बाद बेटा हुआ तो लगा कि पत्नी अब समझ जाएगी। लेकिन इसके बावजूद पत्नी रुपये, जेवर के साथ बेटे को भी लेकर मायके चली गई। 25 दिसंबर को साली और सालों ने घर आकर न केवल गाली-गलौज की बल्कि उसे थप्पड़ भी मार दिया। आस-पड़ोस के लोगों के सामने साली व साले उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर पत्नी, उसकी दो बहनों व भाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिसातखाना के रहने वाले परवेज खान का निकाह 19 नवंबर 2023 को बाहर दतिया गेट में रहने वाली सुमैया सिद्दीकी से हुआ था। 20 नवंबर को विदाई के बाद घर पहुंची सुमैया ने उसी शाम को परिजनों से झगड़ना शुरू कर दिया और परिवार छोड़कर उससे अलग रहने की जिद करने लगी। सुमैया का ऐसा बर्ताव देख परिजनों ने ससुराल वालों को फोन किया तो सुमैया के पिता ने कहा कि वह छोड़ी मानसिक रूप से कमजोर है, उसका इलाज चल रहा है। प्यार से समझाने पर वह समझ जाएगी। इस पर उसने पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हर 10-15 दिन में बिना किसी को बताए मायके जाने लगी और आए दिन झगड़ना, मारपीट कर बर्तन फेंकना शुरू कर दिया।
ऐसी हालात में पति किसी तरह पत्नी को समझाता रहा और 12 नवबंर को सुमैया को बेटा हुआ। उसे लगा कि हालात सुधरेंगे लेकिन 2 दिसंबर को परिजनों से झगड़कर सुमैया रुपये, जेवर और बेटे को लेकर मायके चली गई। जब वह काम से वापस लौटा तो सारी बात पता चली। इस पर परवेज पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया। 25 दिसंबर को सुमैया की बहन हुमेरा सिद्दीकी, रुकैया सिद्दीकी व भाई अब्दुल्ला सिद्दीकी उसके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्हे रोका तो साले अब्दुल्ला ने उसे थप्पड़ मार दिया। शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए, यह देख सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने परवेज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।