Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़4 murdered in Varanasi, husband absconds after killing three children and wife

वाराणसी में 4 का मर्डर, तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

वाराणसी में भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में युवक राजेंद्र गुप्ता ने तीन बच्चों और पत्नी की गोली मारकर की हत्या कर दी। बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली है। शराब कारोबारी राजेंद्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया। इसके बाद दूसरे घर पर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। हत्या करने वाला राजेंद्र की देशी शराब की दुकान है। मौके पर डीएम, कमिश्नर भी पहुंचे हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में उसकी वृद्ध मां, पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र थे। मंगलवार को आशंका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस राजेंद्र के घर गई तो देखा चार शव पड़े हैं और पति राजेंद्र घर से गायब था। घटना के समय घर में उसकी वृद्ध मां थी पर उसे कुछ पता नहीं चल सका। कुछ घंटे बाद पता चला कि दूसरे घर पर राजेंद्र ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र तांत्रिक के संपर्क में था। राजेंद्र किसी ज्योतिषी के कहने पर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। यही कारण है कि राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें