उद्धव सेना ने तो अपने मुख पत्र सामना में संपादकीय लिखकर कांग्रेस को 'अटल नसीहत' दी है। उद्धव सेना का कहना है कि कांग्रेस बिलकुल भी संवाद नहीं कर रही है और INDIA अलायंस एकदम ठंडा पड़ा है। उद्धव सेना ने कहा कि इन्हीं हालातों में उमर अब्दुल्ला को कहना पड़ा कि INDIA अलायंस लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था।
नागपुर में एक इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि पहले उद्धव ठाकरे हमारे मित्र थे। फिर राज ठाकरे हमारे मित्र बने। राज अभी भी मित्र हैं, और उद्धव ठाकरे कोई दुश्मन नहीं हैं।