Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTaekwondo Color Belt Test Competition Held in Maharajganj District

कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में 61 खिलाड़ी सफल

Maharajganj News - महराजगंज के धनेवा स्थित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 61 खिलाड़ियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में 61 खिलाड़ी सफल

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धनेवा स्थित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले चरण में सदर, निचलौल, घुघली, धानी के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें से 61 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण हो कर विभिन्न बेल्ट के लिए प्रोन्नति पाई। प्रतियोगिता में व्हाइट बेल्ट टू येलो बेल्ट के लिए सूर्या पाठक, श्रेया पाठक, विशाल सिंह, ईशा सिंह थापा, खुशी सिंह, अनुज विश्वकर्मा, रंजू गुप्ता, आराध्या गौंड,आयुष गुप्ता, आलोक चौहान, अंजली विश्वकर्मा,भूमिका पांडेय, खुशी गुप्ता,अभिनव पटेल, अनूप गुप्ता, रवि कुमार, वंश यादव, दिव्या गुप्ता, अर्पिता गुप्ता, आराध्या जयसवाल, जाह्नवी तिवारी, सत्यार्थ पांडेय, आर्यन वर्मा उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार येलो बेल्ट टू ग्रीन बेल्ट में रेहान अख्तर अंसारी, सौम्या कसौधन, राशिका सिंह, स्वस्तिका शर्मा, अंकित चौहान, अविनभन, रितिका, प्रतीक्षा वर्मा, प्रीति गुप्ता, राजवीर सिंह, रानी, हिमांशू यादव, तनुष अग्रहरि, दिव्या साहनी उत्तीर्ण हुए। ग्रीन बेल्ट टू ग्रीन वन बेल्ट में शिवांश देवराज, अथर्व राय,आलोक कुमार वर्मा, वर्तिका सिंह, कृष्णा साहनी उत्तीर्ण हुए। ग्रीन वन बेल्ट टू ब्लू बेल्ट में अन्मेश प्रताप सिंह, प्राजंल सिंह, राहुल साहनी, प्रजन्य प्रताप सिंह, प्रतिश प्रकाश, रुद्रांश प्रताप सिंह, आकृति गुप्ता, शिवांगी चौहान, आस्था, पवन साहनी, अंश वर्मा, विपिन चौधरी उत्तीर्ण हुए। ब्लू बेल्ट टू ब्लू वन बेल्ट में नीलू पांडेय, रंजीत,और अंशिका पटेल उत्तीर्ण हुए। ब्लू वन टू रेड बेल्ट में नीतू यादव और सिद्धि कन्नौजिया उत्तीर्ण रहीं। वहीं रेड बेल्ट टू रेड वन बेल्ट में रूद्र प्रताप पांडेय एवं प्रिया उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर प्रशिक्षक रिजवान अहमद फैजी, संजय सैनी, रियाज अली, फराज अहमद, सौजन्य स्नेह प्रियदर्शी, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें