Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIllegal Soil Mining Raided in Maharajganj JCB and Tractors Seized

छापेमारी में एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्राली अवैध खनन में सीज

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के निकट के नरकटहां

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
छापेमारी में एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्राली अवैध खनन में सीज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के निकट के नरकटहां गांव में बड़े पैमाने पर चल रही मिट्टी की अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर सीज कर दिया। खनन विभाग ने मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी को संपत्तियों पुलिस चौकी के सुपुर्द कर आगे की जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।

तहसील क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। खनन कारोबारी पोकलेन से लेकर जेसीबी तक का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। तहसील प्रशासन से लेकर अन्य अधिकारियों तक मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद अवैध खनन के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। नौतनवा एवं सोनौली थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है, जिसकी सूचना खनन विभाग को भी लगातार मिल रही थी। हालांकि खनन विभाग की टीम ने एक दिन पूर्व ही मिट्टी के अवैध खनन के ठिकानों पर छापेमारी कर दी। खनन विभाग की छापेमारी में नौतनवा थाना क्षेत्र के नरकटहां गांव के निकट हो रहे खनन के ठिकाने से एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पर लदी अवैध मिट्टी के साथ पकड़ कर सीज किया है। जबकि थाना क्षेत्र के ही छपवा गांव निकट से एक जेसीबी पड़कर सीज किया है।

खनन निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर लगातार कार्रवाई चल रही है। बिना अनुमति के खनन बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। बिना अनुमति के खनन करते पाए जाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें