फिल्म शोले में डायरेक्टर ने काट दिए थे ‘सांभा’ के कई सीन, फफककर रो पड़े थे एक्टर
फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाले एक्टर मैक मोहन उस दिन रोने लगे थे। शोले की स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें पता चला कि फिल्म में उनके कई सीन काट दिए गए हैं। थिएटर के मैनेजर ने भी भेज दिया था घर। जानिए किस्सा।