Two Pickpockets Caught in Basodih Market - Expert in Mobile and Cash Theft मोबाइल चोर धराया, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTwo Pickpockets Caught in Basodih Market - Expert in Mobile and Cash Theft

मोबाइल चोर धराया

सतगावां के बासोडीह हाट बाजार में सोमवार को दो जेबकतरे पकड़े गए। दोनों पॉकेट से पैसे और मोबाइल फोन चुराने में माहिर थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल चोर धराया

सतगावां। थाना क्षेत्र के बासोडीह हाट बाजार में सोमवार को दो जेबकतरे को पकड़ा गया। बताया जाता है कि दोनों जेबकतरे पॉकेट से पैसा मोबाइल फोन चोरी करने में माहिर हैं। ग्रामीणों ने पकड़े गए पॉकेट मार से अपनी अपनी मोबाइल और पैसा लेकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पॉकेट मार के संबंध में थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि ऐ नाबालिक है। इसे काई बार मरकच्चो थाना में भी पकड़ा गया था। उस समय थाना प्रभारी वहां हम थे। पकड़े गए पॉकेट मार का नाम पूछे जाने पर बताने से इंकार करते हुए कहा कि इसके खिलाफ कोई कम्पलेन नहीं किया है।

अभी भी इसे थाना में रखे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।