ताउलू इवेंट में मुजफ्फरपुर चैम्पियन, भोजपुर रनरअप
मुजफ्फरपुर में चल रहे 15वीं बिहार सीनियर, सब-जूनियर और जूनियर वुशू चैम्पियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों में मेडल जीतने की होड़ रही। ताउलू इवेंट में मुजफ्फरपुर की टीम ने 129 अंक के साथ पहला स्थान...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। झपहां में तिरहुत फिजिकल कॉलेज स्थित रविनंदन सहाय मेमोरियल इंडोर हॉल में चल रहे 15वीं बिहार सीनियर, सब-जूनियर व जूनियर वुशू चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को खिलाड़ियों में मेडल जीतने की होड़ बनी रही। ताउलू इवेंट में मेजबान मुजफ्फरपुर की टीम 129 अंकों के साथ चैम्पियन बनी। 78 अंकों के साथ भोजपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। भागलपुर की टीम को 67 अंकों तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। ताउलू इवेंट में पटना के रवि वशिष्ठ को गोल्ड, मुजफ्फरपुर के आर्यन रात को सिल्वर व पटना के विशेष मणि सिंह को सिल्वर मेडल मिला। अन्य इवेंट में अररिया के मून स्टार को गोल्ड, दरभंगा की नेहा कुमारी को गोल्ड, भागलपुर की आध्या को गोल्ड, पटना के आदित्य राज को गोल्ड, पटना के ऋषम राज को गोल्ड, भागलपुर के कुणाल लाल को गोल्ड, मुजफ्फरपुर के पुलकित चुन्नीलाल को गोल्ड, भोजपुर के रेवती रमण को गोल्ड, दरभंगा के आदित्य कुमार को गोल्ड, जिया कुमारी को गोल्ड, भागलपुर की कृष्णा कुमारी को गोल्ड, मुजफ्फरपुर की कृष्णा कुमारी को गोल्ड, भोजपुर के आर्य नारायण को गोल्ड, भागलपुर की अर्पिता दास को गोल्ड, प्रिया सोनी को गोल्ड, भोजपुर की पल्लवी कुमारी को गोल्ड, मुजफ्फरपुर के राजा कुमार को गोल्ड, आलोक कुमार को गोल्ड, अपराजिता मिश्रा को गोल्ड, ईशा मिश्रा को गोल्ड, निशा कुमारी को गोल्ड, शिवम कुमार को गोल्ड, सारण के कुमार आनंद को गोल्ड, मुजफ्फरपुर की गेशू कुमारी को गोल्ड, भोजपुर के आयुष ठाकुर को गोल्ड, दरभंगा के शिव शरण ओझा को गोल्ड, मुजफफरपुर की सपना कुमारी को गोल्ड मेडल मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।