Father Seeks Action Against Doctor for Misdiagnosis in Ultrasound Report गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर पिता ने डीसी व सिविल सर्जन को आवेदन सौंप की कार्रवाई की मांग, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFather Seeks Action Against Doctor for Misdiagnosis in Ultrasound Report

गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर पिता ने डीसी व सिविल सर्जन को आवेदन सौंप की कार्रवाई की मांग

कोडरमा के जलवाबाद नगरखारा निवासी काशिफ अख्तर ने डीसी और सिविल सर्जन को आवेदन देकर डॉक्टर संतोष अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। उनकी 16 वर्षीय पुत्री का गलत इलाज हुआ, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर पिता ने डीसी व सिविल सर्जन को आवेदन सौंप की कार्रवाई की मांग

कोडरमा संवाददाता। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवाबाद नगरखारा निवासी काशिफ अख्तर ने डीसी मेघा भारद्वाज और सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार को आवेदन सौंप कर तिलैया स्थित डॉक्टर संतोष अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा गलत रिपोर्ट देने से ग़लत इलाज किए जाने से अवगत कराते हुए उक्त अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर र कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरी 16 वर्षीय पुत्री को जुलाई 2024 में पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी। इसके बाद पुत्री को तिलैया राजगढिया रोड स्थित डॉक्टर संतोष अल्ट्रासाउंड 18 जुलाई 2024 को ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड करवाया।

उनके अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर कई दिन पुत्री का गलत इलाज चला। इससे वह और बीमार हो गई। फिर दूसरे डॉक्टर से दिखाया। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखकर कुछ दिन दवा खिलाने के लिए कहा। क़रीब एक माह दवा खिलाने के बाद डॉक्टर की सलाह पर पुनः 9 सितंबर 2024 को डॉक्टर संतोष अल्ट्रासाउंड गया और अल्ट्रासाउंड करवाया। फिर वह रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाया, जहां डॉक्टर ने दवा लंबा चलने की बात कही, जिससे पुत्री और गंभीर हो गई और इलाज में सुधार नहीं हुआ। बीमारी बढ़ते ही जा रहा था, तब दूसरे डॉक्टर से चेकअप कराया, जिनके कहने पर खून जांच और दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर में 13 अक्टूबर 2024 को जांच कराया और रिपोर्ट डॉक्टर साहब से दिखाया तो बीमारी कुछ और निकला। जब दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच रिपोर्ट पर इलाज हुआ, तो पुत्री की इलाज में सुधार हुआ। बता दें पिछले माह सदर अस्पताल में काशिफ की पुत्री का अपेंडिक्स का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत सफलतापूर्वक किया गया है। अब बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।