नींद की झपकी ने ली बाइक सवार युवक जान
Kannauj News - छिबरामऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक युवक, फुरकान, जो मध्य प्रदेश से शाहजहांपुर अपने घर लौट रहा था, को झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर चोटों के कारण युवक को सामुदायिक...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश से शाहजहांपुर अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक को झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भर्ती कराया, जहां डॉक्टर में युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शाहजहांपुर जनपद के कस्बा व थाना कलान निवासी फुरकान (21) पुत्र लाल मोहम्मद अपने साथियों के साथ अलग-अलग बाइकों से मध्य प्रदेश के डंडारी जिला थाना सायपुर में अचार बेचने का काम करते थे।
फुरकान अपनी बाइक से और अपने अन्य साथी अलग-अलग बाइकों द्वारा मंगलवार की सुबह घर जाने के लिए निकले थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से आकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आते ही सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 146 ग्राम सलेमपुर के सामने फुरकान को झपकी आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे अन्य साथी एवं सूचना पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह कन्नौजिया ने हाईवे की एंबुलेंस द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भिजवाया। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं साथियों ने फुरकान की मौत की जानकारी परिजनों को फोन पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के साथियों ने बताया फुरकान हेलमेट नहीं लगाए हुए था। जिसके चलते सिर में अधिक चोट लगने से खून बह गया और फुरकान की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।