Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलLeaking Roof Halts HS Prannoy Match at Malaysia Open Game Will resume on Wednesday against Brian Yang

मलेशिया ओपन में छत से टपकी 'मुसीबत', रोकना पड़ा प्रणय का मैच; लक्ष्य सेन पहले राउंड से हुए बाहर

  • मलेशिया ओपन में एचएस प्रणय के मैच के दौरान छत से 'मुसीबत' टपकी। दरअसल, छत से पानी टपकने के कारण प्रणय का मैच रोकना पड़ा। वहीं, लक्ष्य सेन पहले राउंड से ही बाहर हो गए।

Md.Akram पीटीआईTue, 7 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

भारत के लक्ष्य सेन लगातार गलतियों के कारण पहले दौर में हार के साथ बाहर हो गए जबकि एचएस प्रणय को सत्र के पहले मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में निराशाजनक शुरुआत का सामना करना पड़ा जब मंगलवार को कुआलालंपुर के आशियाटा एरिना में छत से पानी टपकने के कारण कनाडा के ब्रायन यैंग के खिलाफ उनका मैच बीच में ही रोकना पड़ा। लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब जीतने और किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्य अपने हालिया फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे और चीनी ताइपे के ची यू-जेन से 14-21, 7-21 से हार गए।

भारतीय खिलाड़ी ने काफी सहज गलतियां की जिससे इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी करने के मौके भी गंवा दिए। दूसरी तरफ पेरिस ओलंपिक के बाद वापसी कर रहे प्रणय जब करीब 25 मिनट के खेल के बाद मुकाबले में 21-12, 6-3 से आगे चल रहे थे तब छत से बारिश का पानी रिसने लगा और कोर्ट तीन पर खेल रोकना पड़ा। एक घंटे से अधिक विलंब के बाद शाम लगभग सवा चार बजे मुकाबला दोबारा शुरू हुआ लेकिन इसे दोबारा रोकना पड़ा क्योंकि पानी फिर टपकने लगा। ब्रायन जब दूसरे गेम में 11-9 से आगे थे तब अधिकारियों ने मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया जो अब बुधवार को 21-12, 9-11 के स्कोर से आगे शुरू होगा।

प्रणय के साथ मौजूद भारतीय कोच आरएमवी गुरुसाईदत्त ने पीटीआई से कहा, ‘‘प्रणय का मैच स्थगित कर दिया गया है। वह कल उसी स्कोर से मुकाबले को आगे शुरू करेगा। अन्य मुकाबलों को लेकर रात साढ़े आठ बजे तक फैसला किया जाएगा। प्रणय ने कोर्ट के बाएं हिस्से में पानी गिरने के बाद चेयर अंपायर के समक्ष यह मुद्दा उठाया। आयोजकों ने उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसके कारण मैच स्थगित कर दिया गया। कोर्ट दो पर भी इसी कारण से मैच रोक दिए गए जबकि कोर्ट एक पर मुकाबले जारी रहे। अजीबोगरीब दृश्यों में आयोजकों को कोर्ट को सुखाने के लिए सफेद तौलिये का इस्तेमाल करते देखा गया। इससे पहले भारत की त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई को सीधे गेम में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने केवल 30 मिनट में 21-10, 21-10 से जीत हासिल कर अंतिम 16 में जगह पक्की की। लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट में अपनी सफलता से उत्साहित त्रीसा और गायत्री को गैरवरीय थाई जोड़ी से खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में कुछ समय में ही 17-8 की बढ़त बना ली और फिर यह गेम अपने नाम करने में देर नहीं लगाई। त्रीसा और गायत्री को दूसरे गेम के शुरू में थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। शुरू में एक समय स्कोर 8–8 से बराबरी पर था लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके यह गेम और मैच अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें