विनेश फोगाट की हो सकती थी मौत, कोच ने वजन मामले को लेकर किया हैरतअंगेज खुलासा
- पेरिस ओलंपिक फाइनल में अधिक वजह होने के कारण विनेश फोगाट अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनकी अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया था। अब उनके कोच ने फाइनल से पहले की रात के बारे में विस्तार से बताया है।
खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग ने पेरिस ओलंपिक खेलों में अधिक वजन के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश की अपील को बुधवार को खारिज कर दिया। इससे रजत पदक हासिल करने की उम्मीद खत्म हो गई। महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में 100 ग्राम अधिक होने के कारण विनेश फाइनल नहीं खेल सकी थी और आयोग्य घोषित हो गईं थी। वजन कम करने के लिए विनेश के कोच और स्टाफ ने कई तरीके अपनाए लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस बीच पेरिस खेलों में विनेश फोगाट के कोच रहे वूलर एकॉस ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। कोच ने कहा कि उन्हें एक बार लगा था कि विनेश मर जाएगी।
कोच वूलर एकॉस ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि ओलंपिक फाइनल से एक रात पहले वजन घटाने के लिए करीब साढ़े पांच घंटे विनेश ने अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज की। इस दौरान उन्हें डर था कि अभ्यास के बाद पहलवान की मौत हो सकती है। कोच ने अपने पोस्ट में बताया है कि कैसे पहले ओलंपिक को हासिल करने के लिए विनेश ने पूरी जान लगा दी थी। उन्होंने कहा, ''सेमीफाइनल के बाद 2.7 किलोग्राम वजन ज्यादा था, हमने एक घंटे बीस मिनट तक एक्सरसाइज किया, लेकिन फिर भी 1.5 किलो वजन ज्यादा था। उसके बाद में 50 मिनट का सौना, जहां उसके शरीर पर पसीने की एक बूंद भी नहीं दिखी।''
उन्होंने आगे कहा, ''इसके बाद कोई विकल्प नहीं बचा और आधी रात से सुबह 5:30 बजे तक, वह अलग-अलग कार्डियो मशीनों और कुश्ती के दांव-पेंचों पर काम करती रही, वह एक घंटे में कुछ मिनट का ब्रेक लेकर 40-45 मिनट तक प्रयास करती। फिर वह शुरू करती और गिर जाती लेकिन किसी तरह हमने उसे उठाया और फिर उसने सौना में एक घंटा बिताया। मैं जानबूझकर ज्यादा ड्रामा नहीं लिखना चाहात, लेकिन मुझे केवल ये याद आ रहा है कि मैं सोच रहा था कि वह मर सकती है।''
29 वर्ष की विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से सौ ग्राम अधिक था। इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं। अयोग्य करार दिये जाने के बाद टूट चुकी विनेश ने सोशल मीडिया के जरिये कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।