Hindi Newsखेल न्यूज़Paris Paralympics Medal Tally Updated After Praveen Kumar Gold India Create History Reached 17th Position China on Top

Paris Paralympics Medal Tally: प्रवीण कुमार के गोल्ड के साथ मेडल टैली में किस नंबर पर पहुंचा भारत? रच दिया इतिहास

  • Paris Paralympics Medal Tally- शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीत भारत की झोली में कुल 6ठा गोल्ड डाला। पैरालंपिक में भारत द्वारा जीते गए यह अब तक के सबसे अधिक गोल्ड मेडल हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 06:37 AM
share Share

Paris Paralympics Medal Tally- पेरिस पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है, खेलों के 9वें दिन भारत की झोली में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज समेत दो मेडल आए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 27 हो गई है। प्रवीण कुमार ने हाई जंप में गोल्ड जीता, तो वहीं होकाटो होतोझे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। प्रवीण के गोल्ड के साथ भारत पैरालंपिक में इतिहास भी रचने में कामयाब रहा। पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह कुल 6ठा गोल्ड है, इन खेलों में भारत द्वारा जीते गए अब तक के सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत 2020 टोक्टो पैरालंपिक में 5 गोल्ड जीता था। भारत पेरिस पैरालंपिक में अभी तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में 17वें पायदान पर है। वहीं चीन 83 गोल्ड, 64 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल के साथ लिस्ट के टॉप पर बना हुआ है। चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन 100 मेडल का आंकड़ा छूने में कामयाब हुआ है।

 

ये भी पढ़ें:पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर-प्रीति भारत के ध्वजवाहक, जीत चुके हैं मेडल

शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने हाई जंप के टी64 इवेंट में नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंन 2.08 मीटर की ऊंचाई पार करके लगातार दूसरा पैरालंपिक पदक जीता। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 2.07 मीटर की ऊंचाई पार करके रजत पदक जीता था। वहीं, होकाटो होटोझे सेमा ने शॉट पुट F57 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 40 साल के इस एथलीट ने अपने चौथे प्रयास में 14.65 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मौजूदा पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए 27वां पदक पक्का किया।

पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली

देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
चीन836441188
ग्रेट ब्रिटेन423424100
अमेरिका31361986
नीदरलैंड्स24141048
इटली 20133063
फ्रांस17242465
ब्राजील17221370
यूक्रेन16232867
भारत (17वें पायदान पर)691227

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट्स

 

ये भी पढ़ें:रोनाल्डो 900वां गोल दाग मचाई सनसनी, बने ऐसा करने वाले पहले फुटबॉलर
नंबरएथलीटखेलइवेंटमेडल
1अवनी लेखरानिशानेबाजीमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1गोल्ड
2मोना अग्रवालनिशानेबाजीमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1ब्रॉन्ज
3प्रीति पालएथलेटिक्समहिलाओं की 100 मीटर T35ब्रॉन्ज
4मनीष नरवालशूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1सिल्वर
5रूबीना फ्रांसिसशूटिंगमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1ब्रॉन्ज
6प्रीति पालएथलेटिक्समहिलाओं की 200 मीटर T35ब्रॉन्ज
7निषाद कुमारएथलेटिक्सपुरुषों की ऊंची कूद T47सिल्वर
8योगेश कथुनियाएथलेटिक्सपुरुषों की डिस्कस थ्रो F56सिल्वर
9नितेश कुमारबैडमिंटनपुरुषों का एकल SL3गोल्ड
10थुलसिमथी मुरुगेसनबैडमिंटनमहिलाओं का एकल SU5सिल्वर
11मनीषा रामदासबैडमिंटनमहिलाओं का एकल SU5ब्रॉन्ज
12सुहास यतिराजबैडमिंटनपुरुषों का एकल SL4सिल्वर
13राकेश कुमार / शीतल देवीतीरंदाजीमिश्रित टीम कंपाउंड ओपनब्रॉन्ज
14सुमित अंतिलएथलेटिक्सभाला फेंक F64गोल्ड
15निथ्या श्री सिवनबैडमिंटनमहिलाओं का एकल SH6ब्रॉन्ज
16दीप्ति जीवनजीएथलेटिक्समहिलाओं की 400 मीटर T20ब्रॉन्ज
17मरियप्पन थंगावेलुएथलेटिक्सपुरुषों की ऊंची कूद T63ब्रॉन्ज
18शरद कुमारएथलेटिक्सपुरुषों की ऊंची कूद T63सिल्वर
19अजीत सिंहएथलेटिक्सपुरुषों की भाला फेंक F46सिल्वर
20सुंदर सिंह गुर्जरएथलेटिक्सपुरुषों की भाला फेंक F46ब्रॉन्ज
21सचिन खिलारीएथलेटिक्सपुरुषों की शॉट पुट F46सिल्वर
22हरविंदर सिंहतीरंदाजीपुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपनगोल्ड
23धरमबीरएथलेटिक्सपुरुषों की क्लब थ्रो F51गोल्ड
24पर्णव सूरमाएथलेटिक्सपुरुषों की क्लब थ्रो F51सिल्वर
25कपिल परमारजूडोपुरुष 60kg J1ब्रॉन्ज
26प्रवीण कुमारएथलेटिक्सपुरुषों की हाई जंप T64गोल्ड
27होकाटो होतोझे सेमाएथलेटिक्सपुरुषों का शॉट पुट F57ब्रॉन्ज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें