Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलSumit Antil dedicates Paralympics gold to PM Narendra Modi says This one is for you

सुमित अंतिल ने पीएम नरेंद्र मोदी को डेडिकेट किया अपना गोल्ड मेडल, बोले- मैंने उनसे वादा किया था

  • सुमित अंतिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गोल्ड मेडल डेडिकेट किया, जो उन्होंने पेरिस पैरालंपिक खेलों में जीता है। उन्होंने कहा है कि मैंने उनसे वादा किया था कि मैं दो और गोल्ड मेडल जीतने वाला हूं।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 12:08 PM
share Share

पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पैरा-एथलीट सुमित अंतिल ने हाल ही में संपन्न हुए इस ऐतिहासिक इवेंट में जीता गया अपना गोल्ड मेडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया। भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल लगातार दूसरी बार पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर ऐतिहासिक पेरिस पैरालंपिक अभियान के बाद पैरा-एथलीटों से बातचीत की। भारत ने इस बार पैरालंपिक खेलों में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ी 7 गोल्ड मेडल के साथ कुल 29 पदक जीतने में सफल रहे हैं।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से बात करते हुए सुमित अंतिल ने कहा, "यह मेरा लगातार दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पदक है। टोक्यो के बाद मैंने आपसे दो और स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया था। यह आपके लिए है। अपनी पूरी टीम की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं। जब मैंने 20 अगस्त (पैरालंपिक से पहले) को आपसे बात की थी, तो मुझे टोक्यो जीत के बाद के वो पल याद आ गए और मैंने खुद से अच्छा प्रदर्शन करने को कहा था।"

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल पैरालंपिक खिताब बचाने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 70.59 मीटर की दूरी तय करके एफ64 स्पर्धा में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने टोक्यो 2020 के दौरान बनाए गए अपने ही पिछले रिकॉर्ड को एक बार नहीं, बल्कि तीन बार तोड़ा। बैठक के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें