Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलPrime Minister Narendra Modi says it is a dream to host the 2036 Olympics in India in Independence Day speech

ओलंपिक एथलीटों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी बोले- भारत 2036 में खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान पेरिस ओलंपिक का हिस्सा रहे एथलीटों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना एक सपना है।

Himanshu Singh भाषाThu, 15 Aug 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को दोहराते हुए गुरुवार को कहा कि देश इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया।

नरेंद्र मोदी ने कहा, ''साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।'' भारत ने पिछले साल मुंबई में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के सम्मेलन के दौरान ओलंपिक मेजबानी की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। अगले साल आईओसी के अध्यक्ष का चुनाव होना है और उसके बाद ही 2036 के ओलंपिक खेलों के मेजबान का फैसला लिए जाने की संभावना हैं।

ओलंपिक खेल 2028 की मेजबानी लॉस एंजेलिस जबकि 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी ब्रिसबेन करेगा। भारत ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस शहर के लिए ओलंपिक मेजबानी का दावा पेश करेगा। मोदी ने इस अवसर पर पेरिस ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी। भारत ने हाल में समाप्त हुए इन खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते।

 

ये भी पढ़ें:जय शाह ने बांग्लादेश का ऑफर ठुकराया, भारत में नहीं होगा वर्ल्ड कप

उन्होंने कहा, ''आज हमारे साथ तिरंगे झंडे के नीचे वे नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। मैं अपने देश के सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं।'' मोदी ने कहा, ''हम नए सपने, नए संकल्प और पुरुषार्थ के साथ नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ेंगे।''

प्रधानमंत्री ने पैरा-ओलंपिक के लिए भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। पैरा ओलंपिक 28 अगस्त से पेरिस में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि भारत बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें