पेरिस से ओलंपिक गोल्ड मेडल लेकर पाकिस्तान पहुंचे अरशद नदीम, लाहौर में हुआ हीरो जैसा स्वागत
- पेरिस से ओलंपिक गोल्ड मेडल लेकर अरशद नदीम पाकिस्तान पहुंच गए हैं। लाहौर में उनका हीरो जैसा स्वागत हुआ। उन्होंने मेंस जेवलिन थ्रो में 92 से ज्यादा मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम पेरिस से ओलंपिक गोल्ड मेडल लेकर लाहौर पहुंच गए हैं। लाहौर में उनका हीरो जैसा स्वागत हुआ। भारत जैसा देश एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है, लेकिन अरशद नदीम ने एक नहीं, बल्कि दो बार 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया था। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार भी 90 या इससे ज्यादा मीटर थ्रो प्रोफेशनल करियर में नहीं फेंक सके हैं। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और लगातार दूसरा पदक उनको इन खेलों में मिला।
अरशद नदीम की बात करें तो वे 11 दिसंबर को लाहौर पहुंचे। लाहौर में उनका जोरदार स्वागत किया। वे पाकिस्तान के समय के अनुसार 11 अगस्त की तड़के सुबह एयरपोर्ट से निकले। वहां हजारों की संख्या में समर्थक थे और उन्होंने अपने चैंपियन का जोरदार स्वागत किया। उनको दर्जनों मालाएं पहनाई गईं और फूल बरसाए गए। इसके बाद शहर में उनको ओपन बस में खड़ा किया और शहर के कई इलाकों के चक्कर लगवाए। लोग उनको देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। एक काफिले की तरह उनके साथ कई गाड़ियां मौजूद थीं।
बता दें कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले अटेम्प्ट में कोई स्कोर नहीं किया था, क्योंकि उनका थ्रो फाउल रहा था। हालांकि, दूसरा थ्रो उन्होंने 92.97 मीटर का फेंका और वे शुरू से आखिर तक नंबर एक पर रहे। दूसरा सबसे लंबा थ्रो भी उन्हीं का था। सबसे आखिरी अटेम्प्ट में अरशद ने 90 प्लस मीटर का थ्रो किया। हालांकि, एक खिलाड़ी को ओलंपिक में एक ही इवेंट में दो मेडल नहीं मिल सकते थे। ऐसे में दूसरे नंबर पर भारत के नीरज चोपड़ा रहे। नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो अपने दूसरे अटेम्प्ट में किया। तीसरे नंबर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे। उन्होंने 88.54 मीटर का थ्रो किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।