गोल नहीं कर पाए तो भारतीय हॉकी टीम से पाकिस्तानी प्लेयर्स ने लिया पंगा, रेफरी ने किया मैदान से बाहर
- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान आखिरी समय में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भारत ने 2-1 से पाकिस्तान को हराया।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लीग मुकाबले के दौरान काफी कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी जानबूझकर भारतीय खिलाड़ियों को चोट पहुंचाने की मंशा से टकराते हुए नजर आए। चौथे क्वार्टर के दौरान वहीद अशरफ राणा ने भारतीय डिफेंडर जुगराज सिंह को गलत तरीके से टैकल किया, टक्कर इतनी खतरनाक थी कि भारतीय खिलाड़ी कुछ देर तक मैदान पर लेट गया। रेफरी ने इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी को यलो कार्ड दिखाया और मैदान से 10 मिनट के लिए बाहर कर दिया।
चौथे क्वार्टर के दौरान जब ये घटना हुई तो भारतीय खिलाड़ियों की अशरफ राणा से नोकझोंक देखने को मिली, इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी मामला शांत करने की बजाए पाकिस्तान खिलाड़ियों को चुप रहने के लिए कहा। इस दौरान रेफरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शांत कराते नजर आए।
कप्तान हरमनप्रीत के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लीग मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में पाकिस्तान के अहमद नदीम ने मैच के सातवें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी मगर विरोधी टीम की यह खुशी लंबे समय तक नहीं टिकी जब भारत के हरमनप्रीत ने पांच मिनट बाद ही पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने जवाबी हमला जारी रखा, नतीजन 19वें मिनट में अभिषेक के इंजेक्ट पर हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट के सेंटर से गेंद को जाल में उलझा दिया और अंतत: यही गोल भारत के पक्ष में निर्णायक साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।