Hindi Newsखेल न्यूज़फुटबॉलCristiano Ronaldo creates social media history With 1 billion followers Most followed person on social media platforms

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर बनाया महारिकॉर्ड, एक अरब फॉलोअर्स के बाद बोले- अभी और रिकॉर्ड तोड़ने हैं

  • महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर भी इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर उनके फॉलोअर्स की संख्या एक बिलियन के पार पहुंच गई है। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि अभी और रिकॉर्ड तोड़ने हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ना केवल फुटबॉल के मैदान पर, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए और तोड़ते हुए जा रहे हैं। पुर्तगाल इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अब एक नया कीर्तिमान स्थापितकिया है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे 1 बिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। दुनिया भर में सबसे प्रभावशाली और सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट के रूप में वे पहले से ही शीर्ष पर थे और अब एक बिलियन यानी एक अरब फॉलोअर्स के साथ वे इतिहास रचने में सफल हुए हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हमने इतिहास रच दिया है। 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ एक संख्या नहीं है - यह खेल और उससे परे हमारे साझा जुनून, प्रेरणा और प्यार का प्रमाण है। मदीरा की गलियों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए खेला है, और अब हम में से 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं। आप हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं, सभी उतार-चढ़ावों के दौरान। यह यात्रा हमारी यात्रा है और साथ मिलकर हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। मुझ पर विश्वास करने, आपके समर्थन के लिए और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद। सबसे अच्छा अभी आना बाकी है और हम आगे बढ़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे और साथ मिलकर इतिहास बनाते रहेंगे।"

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इससे पहले सिर्फ इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर फेमस थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने यूट्यूब पर कदम रखा तो उन्होंने नई उपलब्धियों को छूना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर उनके एक लाख सब्स्क्राइबर हो चुके थे और 90 मिनट में उनके सब्स्क्राइबर्स की संख्या यूट्यूब पर एक मिलियन के पार चली गई थी। 24 घंटे में तो वे 10 मिलियन भी पार कर चुके थे। वहीं, एक सप्ताह में उनके यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हो चुके हैं। यूट्यूब के इतिहास में कोई भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है, जो रोनाल्डो ने बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें