Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC Senior Teacher Recruitment 20232: Case filed against the candidate who made a dummy candidate sit

RPSC Senior Teacher 20232: डमी कैंडिडेट बैठाने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पकड़ में ऐसे आया

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर डमी को बैठाने मामला सामने आया है। आयोग ने मूल अभ्यर्थी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 16 May 2024 04:56 AM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर डमी को बैठाने मामला सामने आया है। आयोग ने मूल अभ्यर्थी के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अभ्यर्थी टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में बिलोट गांव निवासी रामलाल मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आयोग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए 18 मई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था।  इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी रामलाल मीणा ने सामाजिक विज्ञान विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। अभ्यर्थी मीणा की परीक्षा 12 फरवरी 2023 को सुबह 10 से 12 बजे थी। अगले दिन 13 फरवरी 2023 को टोंक में सुभाष बाजार में राजकीय दरबार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी. परीक्षा के लिए विचारित सूची 9 जनवरी 2024 को और अतिरिक्त विचारित सूची 25 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी।

ऐसे खुली पोल

सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 13 से 17 मई 2024 तक आयोजित हुई। पात्रता जांच के दौरान अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान आरोपी रामलाल की आवेदन पत्र पर लगी फोटो और परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी की ओर से दी गई उपस्थिति पत्रक पर लगी फोटो का मिलान नहीं हुआ। इससे साफ हो गया है कि परीक्षा के दौरान आरोपी अभ्यर्थी रामलाल मीणा के स्थान पर अन्य व्यक्ति ने परीक्षा दी थी। आयोग की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने धारा 3/10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी का घटित होना पाया गया। यहां से पुलिस ने एफआईआर टोंक जिले के कोतवाली थाने को भेज दी गई। अब टोंक पुलिस मामले की जांच करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें