Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Police arrested the person who used to send obscene messages by stealing records from university sites in Baran district

विवि की साइट्स से रिकाॅर्ड चुराकर छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज, एक हजार प्रवेश पत्र मिले; पकड़ में ऐसे आया 

राजस्थान के बारां जिले में फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी को ट्रेंस कर गिरफ्तार किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 26 Aug 2023 08:25 AM
share Share

राजस्थान के बारां जिले में फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी को ट्रेंस कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र धाकड़ पुत्र ओमप्रकाश (35) थाना अटरू क्षेत्र के गोविंदपुरा का रहने वाला है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अब तक 3000 से अधिक लड़कियों को कॉल कर परेशान करना स्वीकार किया है। उसके पास मिले मोबाइल से अलग -अलग यूनिवर्सिटी की हजारों की संख्या में लड़कियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। जिन्हें कॉल और अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करता था।

ऐसे जुटाता जानकारी 

आरोपी लड़कियों का बायोडाटा उनके प्रवेश पत्र को विवि की साइट पर सर्च करता था। वह साइट खोलकर जन्मतिथि की कोई भी तारीख अपलोड किसी भी अक्षर से जुड़ी छात्राओं का डाटा निकाल लेता था। युवक लड़कियों के मोबाइल नंबर व जन्मतिथि  उनके विवि के प्रवेश पत्र से निकालकर उनके जन्मदिन पर मैसेज व काॅल करता। बाद में उनसे बातचीत कर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर अश्लील बातें  व चैट करता था। युवतियों के ऐतराज जताने पर भद्दी गालियां देकर सोशल मीडिआ पर बदनाम करने की धमकी देता था। पुलिस के अनुसार युवक जिस मोबाइल से लड़कियों को काॅल करता था। उससे परिजनों व परिचितों से बात नहीं करता था। उस मोबाइल को घर भी नहीं ले जाता था। इस कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। युवक ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ रखा है। दूसरी पत्नी के साथ बारां में रह रहा है। वह खेती करता है। 

 2 साल से कर रहा था परेशान

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे 2 साल पहले कहीं से उक्त मोबाइल मिला था। वह यूनिवर्सिटी के प्रवेश पत्र से मोबाइल नंबर व बर्थ डेट निकाल कर इस मोबाइल के जरिए लड़कियों को जन्मदिन आदि के मैसेज व कॉल करता था। एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है वह मिले हुए इस मोबाइल से केवल लड़कियों को ही फोन करता था, अपने रिश्तेदार या जानकारों को नहीं। इसे और भी जिले की पुलिस द्वारा तलाशा जा रहा था, लेकिन इसके बारे में सही व सटीक जानकारी उन्हें नहीं मिल रही थी।

तीन दिन पहले दर्ज रिपोर्ट पर महिला थाना की कार्रवाई

21 अगस्त को महिला थाना पर फरियादिया ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति अश्लील फोटो और मैसेज व्हाट्सएप पर भेज व कॉल कर परेशान कर रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई है। रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ राम विलास के नेतृत्व में साइबर सेल से हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह की विशेष टीम का गठन किया गया।

साइबर सेल ने ऐसे पकड़ा 

आरोपी अपने पर्सनल मोबाइल नंबर से किसी लड़की को मैसेज-कॉल नहीं करता था। आरोपी को ट्रेस आउट करने के लिए साइबर सेल ने विशेष कार्य योजना बनाकर काम किया। जिसमें सफलता हासिल करते हुए ऑपरेशन गरिमा के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसपी चौधरी ने अपील की है कि अन्य पीड़ित बालिका इसके विरुद्ध संबंधित पुलिस थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करवाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें