Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Double Murder Revealed Kaliyugi brothers had illicit relationship with widowed Bhabhi

डबल मर्डर का खुलासा: कलयुगी भाइयों के थे विधवा भाभी से अवैध संबंध, भतीजे के साथ मिलकर छोटे भाई ने बड़े भाई-भाभी का किया मर्डर

कलयुगी भाइयों के अपनी विधवा भाभी से अवैध संबंध थे। इसको लेकर छोटे भाई ने अपने ही नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। घटना के बाद रिश्तेदारों के यहां जाकर रहने लगे।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, डूंगरपुर।Sun, 18 Sep 2022 02:45 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में चौरासी थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें कलयुगी भाइयों के अपनी विधवा भाभी से अवैध संबंध थे। इसको लेकर छोटे भाई ने अपने ही नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। घटना के बाद रिश्तेदारों के यहां जाकर रहने लगे। पुलिस ने गांव वालों व रिश्तेदारों से पूछताछ की और आरोपियों को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। यह घटना 15 सितंबर की है।

सीमलवाडा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि 15 सितम्बर को चौरासी थाना क्षेत्र के बेडसा गांव में रामा (50) पुत्र भगोरा और उसकी पत्नी आशा भगोरा के लहूलुहान शव घर पर ही खाट पर पड़े थे। सुबह रामा का भाई थावरा ने सबसे पहले इस नजारे को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसपी राशि डोगरा और तमाम पुलिस अिधकारियों ने मौका मुआयना किया और पुलिस की टीमें गठित कर अनसुंधान शुरू किया।

लोगों से पूछताछ और तमाम सबूतों के आधार पर मृतक रामा भगोरा के सबसे छोटे भाई मणिलाल भगोरा पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने मणिलाल भगोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर हत्या करने की बात कही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही नाबालिग भतीजे को डिटेन कर लिया है।

क्या है अवैध संबंधों की कहानी
पुलिस के मुताबिक आरोपी मणिलाल और बड़े भाई रामा के अपने तीसरे भाई स्व. बाबू भगोरा की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मणिलाल अपने बड़े भाई रामा को किसी तरह हटाना चाहता था। उसने हत्या वाली रात को बाबू के बेटे के साथ खेत में शराब पी और भतिजे को बताया कि रामा के उसकी मां के साथ अवैध संबंध हैं। इस पर भतिजे को गुस्सा आया और वो घर से नंगी तलवार लेकर खेत में आया। मणिलाल और भतीजा दोनों रामा के घर पहुंचे और भतिजे ने रामा और उसकी पत्नी के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। दोनों की मौत हो गई। आरोपी भागे और पकड़े गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें