20 दिन पहले आया था कोटा,कमरे में मिला 16 साल के मेडिकल छात्र का पंखे से लटका शव
राजस्थान के कोटा में सुसाइ ड के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं। हालिया केस और चौंकाने वाला है। 16 साल के एक मेडिकल छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली,जबकि वह महज 20 दिन पहले ही डॉक्टर बनने के सपने को लेकर कोटा पहुंचा था।

राजस्थान के कोटा में सुसाइ ड के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं। हालिया केस और चौंकाने वाला है। 16 साल के एक मेडिकल छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली,जबकि वह महज 20 दिन पहले ही डॉक्टर बनने के सपने को लेकर कोटा पहुंचा था। नीट की तैयारी के लिए यहां एक कोचिंग सेंटर जॉइन किया था। देश के कोचिंग के गढ़ में जनवरी से कोचिंग छात्रों द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह 13वां मामला है और अकेले अप्रैल में तीसरा मामला है।
पुलिस ने बताया कि बिहार के कटिहार का रहने वाला तमीम इकबाल सोमवार शाम को तलवंडी इलाके में अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। जवाहर नगर के सर्कल इंस्पेक्टर रामलक्ष्मण ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और लड़के द्वारा इस कदम उठाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि छात्रावास के केयरटेकर ने सोमवार रात लड़के द्वारा बार-बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा और नाबालिग लड़के को पंखे से लटका हुआ पाया। शुरुआती जांच में पता चला कि इकबाल 11वीं कक्षा का छात्र था और 20 दिन पहले ही कोटा आया था। अधिकारी ने बताया कि उसने नीट की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान में भी दाखिला लिया था। लड़के के चाचा,जो दिल्ली में रहते हैं,दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है। 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की। 2023 में यह संख्या 26 थी।