Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Congress Controversy over not putting Sachin Pilot photo in the Rajasthan Congress meeting

किसके इशारे पर आउट हुईं सचिन पायलट की फोटो? राजस्थान कांग्रेस में नया बखेड़ा

  • पीसीसी की बैठक में जो बैनर लगा था, उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का फोटो नहीं होने से विवाद हो गया। इस पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने नाराजगी जताई तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में सत्ता से बाहर होने के बावजूद कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कांग्रेस के बैठक में सामने आया है, सचिन पायलट की फोटो नहीं लगाने पर पायलट समर्थक भिड़ गए। बड़ा सवाल ये है कि किस नेता के इशारे पर पायलट को बैनर में अशोक गहलोत औऱ अन्य नेताओं के साथ जगह नहीं मिली?

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रोटोकाल के तहत ही फोटो लगाए है। डोटसरा ने कहा कि बीजेपी का काम मत करिये। यह संगठन का कार्यक्रम है। कोई अपने कार्यक्रम अपने नेता की फोटो लगा सकते है।

दअसल, सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में सचिन पायलट की फोटो को लेकर नेताओं के बीच नोकझोंक हो गई। सूत्रों के अनुसार पीसीसी की बैठक में जो बैनर लगा था, उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का फोटो नहीं होने से विवाद हो गया। इस पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने नाराजगी जताई तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया।

उल्लेखनीय है कि पीसीसी की बैठक में एक पोस्टर पर केंद्र और राज्य के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी थी। लेकिन उस पोस्टर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की फोटो गायब थी। वहीं, इस पूरे मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान देते हुए कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है, उनको जो कहना था उन्होंने कह दिया हमको जो सुनना था हमने भी सुन लिया, उनकी भावनाएं थी उन्होंने कह दी।

पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की नातिन विभा माथुर ने ऐतराज जताया तो डोटासरा ने कहा कि ये कांग्रेस की मीटिंग है, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यहां सभी फोटो प्रोटोकॉल के तहत ही लगे हैं। इसके बाद नोकझोंक बढ़ती गई तो पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि हम सभी को कांग्रेस के लिए काम करना चाहिए। अगर किसी को नेताओं की फोटो लगानी हो तो अपने कार्यक्रमों उसको जगह दें, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है

बैठक में सचिन पायलट समर्थक एक पदाधिकारी ने पीसीसी चीफ से पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो किस प्रोटोकॉल के तहत लगा हुआ है? इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम पीसीसी की बैठक में AICC के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं, उन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना करते हैं। इसके बाद इस मुद्दे में पूर्व सीएम रहे स्व. शिवचरण माथुर की नातिन विभा माथुर भी कूद पड़ीं।

इस बैठक में डोटासरा ने कहा कि संगठन में सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में 23 पदाधिकारी गैरहाजिर रहे। ऐसे पदाधिकारियों को लेकर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में वही बने रहेंगे, जो अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाएंगे। बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर संगठन की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें