Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota suicide boy preparing for neet from up hanged himself 13 suicide so far this year

नीट की तैयारी में जुटा UP का लड़का कोटा में फंदे से लटका, कमरे में मिला सुसाइड नोट

  • राजस्थान के कोटा में एक बार फिर एक कोचिंग छात्र फांसी के फंदे से लटक गया। मृतक छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अतीकपुर निवासी आशुतोष के रूप में हुई है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, कोटा, हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 17 Oct 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कोटा में एक बार फिर एक कोचिंग छात्र फांसी के फंदे से लटक गया। मृतक छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अतीकपुर निवासी आशुतोष (20) के रूप में हुई है। आशुतोष ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कोटा के दादाबाड़ी शास्त्री नगर इलाके में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट) की तैयारी कर रहा था। वहीं छात्र द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद दादाबाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया। इस मामले में पुलिस ने छात्र के कमरे को भी सीज कर दिया है।

कोटा छोड़कर फिर आया था वापस

स्टेशन हाउस ऑफिसर नरेश मीणा ने बताया कि मृतक छात्र छह महीने पहले कोटा वापस आया था। दरअसल, वह पिछले तीन सालों से यहां नीट की तैयारी कर रहा था। लेकिन पिछले साल वह कोचिंग छोड़कर घर चला गया था। उसने कुछ समय बाद उसी कोचिंग में दोबारा एडमिशन लिया और वापस कोटा आकर पीजी में अकेले रहने लगा।

घरवाले बार-बार करते रहे कॉल

इस घटना के बारे में तब पता चला जब छात्र अपने परिजनों के बार-बार फोन करने पर भी कॉल नहीं उठा रहा था। इसके बाद परिजनों ने पीजी मालिक को इसकी जानकारी दी। उसने भी कई बार छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। पीजी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया। अंदर फांसी के फंदे से छात्र लटका हुआ मिला।

सुसाइड नोट लिखकर मांगी माफी

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसने आत्महत्या करने के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

अब तक 19 बच्चों ने की खुदकुशी

राजस्थान में इस साल तैयारी करने गए 19 बच्चों ने खुदकुशी कर ली। इसमें सबसे ज्यादा कोटा में सुसाइड हुआ है। यहां 17 छात्र-छात्राओं ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं सीकर और जयपुर में एक-एक छात्रों ने खुदकुशी कर ली। पिछले साल राज्य में 27 बच्चों ने आत्महत्या किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें