Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bhajanlal Govt One Year CM Bhajanlal Sharma announced to spend Rs 100 crore in Khatu Shyam Ji

सीएम भजनलाल शर्मा ने खोला खजाना, खाटू श्यामा जी में 100 करोड़ खर्च होंगे

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश में होली, दीपावली, शिव रात्रि और रामनवमी आदि पर्व पर रोशनी सजा आदि के लिए बजट का प्रावधान किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश में होली, दीपावली, शिव रात्रि और रामनवमी आदि पर्व पर रोशनी सजा आदि के लिए बजट का प्रावधान किया है। भरतपुर जिले के कैलादेवी झील का वाडा और गंगा मंदिर के विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। बता दें भजनलाल शर्मा ने अपने बथर्ड पर पूंछरी में सभा को संबोध‍ित क‍िया।

पूंछरी का लौठा गोर्वधन पर‍िक्रमा व‍िकास पर‍ियोजना का श‍िल्‍यान्यास क‍िया।सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर प्रवाहित हो रही भक्ति और भाव आध्यात्मिक धारा में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। आज कुछ संतों की साधना और जन मानस की भावना पूंछरी का लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ है।

सीएम ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं अनिल अग्रवाल जिन्होंने गिर्राज जी के प्रति काफी लगाव है और विकास के लिए काफी सहयोग किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है यह परियोजना हमारे इस पावन धाम को आध्यात्मिक खूबसूरती में इजाफा करेगी। मैं इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना प्रेषित करता हूं।"

उन्होंने कहा, "गिरिराज जी की परिक्रमा 21 किलोमीटर में से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान के हिस्से में है। यह हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अप्सरा, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर पवित्र स्थल है. पूंछरी में दुनिया और देश से सभी श्रद्धालु आ सके, इसके लिए यहां हेलीपैड, यातायात की सुविधा, आवागमन के साधन, गेस्ट हाउस, चिकित्सा स्थल का निर्माण कराया जाएगा। हमने देखा है यहां पद यात्रियों के लिए बहुत सी चीजों का अभाव है. इसलिए हमने राजस्थान के हिस्से में आने वाली परिक्रमा के विकास को चार जोनों में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें