Hindi Newsपंजाब न्यूज़sidhu moose wala brother celebrates first lohri

सिद्धू मूसेवाला की हवेली में फिर जश्न, छोटे भाई ने मनाई पहली लोहड़ी

  • सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने नन्हें मेहमान के साथ लोहड़ी मनाई। यह मूसेवाला के छोटे भाई की पहली लोहड़ी थी। मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी मां ने आईवीएफ तकनीक से बच्चे को जन्म दिया था।

Ankit Ojha मोनी देवी, लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई ने सोमवार को अपनी पहली लोहड़ी मनाई। मूसा गांव ​​स्थित अपनी हवेली में नन्हें सिद्धू ने पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर के साथ लोहड़ी मनाई। यहां भारी संख्या में मूसेवाला के प्रशंसक पहुंचे और भंगड़ा कर खुशी मनाई। मां चरण कौर ने अपने बड़े बेटे मूसेवाला को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने छोटे और बड़े सिद्धू की तस्वीर शेयर की हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, तुम्हारे लौटने से मुझे न केवल यह एहसास हुआ कि मैं अभी भी सांस ले रही हूं, तुम्हारे लौटने से मैंने अपने दुख पर, अपनी कोख में सतगुरु के आशीर्वाद से मरहम भी लगाया।

उन्होंने लिखा, बेटा, वाहेगुरु के किए न्याय से मुझे ये पता चल गया है कि किसी को गिराने या मिटाने की क्षमता यहीं रह जाती हैं। कभी-कभी जब मेरा दिल बेचैन हो जाता है तो मेरा मन ये कहता है कि मैंने तेरे दो रूप देखने थे। मेरा शेर अब बब्बर शेर बनकर वापस आया है। मेरे छोटे शुभ को मेरे बड़े शुभ की तरफ से और सारी दुनिया में यही कामना करते हैं, भाई-बहनों द्वारा पहली लोहड़ी की शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है, मेरे बेटे कि तुम भी अपने बड़े भाई की तरह बुद्धिमान और साहसी बनो।

फैन्स लुटा रहे प्यार

चरण कौर की इस पोस्ट पर मूसेवाला के फैन्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। कई फैंस इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं। फोटो को देख फैन्स ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है। वहीं, शुभदीप की पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामवासियों ने मिलकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर सिद्धू की माता चरण कौर अपने बेटे की याद में भावुक हो गईं।

आईवीएफ के जरिए दिया था जन्म

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शभु सिंह मूसेवाला का चेहरा उनके माता-पिता ने पहली बार 8 नवंबर को दुनिया को दिखाया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने बेटे की सूरत दिखाई थी। शुभ बिल्कुल अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की तरह दिख रहे हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की वर्ष 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी हत्या के बाद उनके माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने बड़ा फैसला लिया और चरण कौर 58 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक के जरिए गर्भवती हो गईं। 17 मार्च, 2024 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम शुभदीप रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें