Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Man arrested trying to extort money by claiming gangster Goldy Brar brother

'गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं, 1 करोड़ भेजो', पुलिस ने नटवरलाल को पकड़ा

  • डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘हाल के कई मामलों में यह देखा गया है कि अज्ञात अपराधी, जिनका गैंगस्टरों से कोई वास्तविक संबंध नहीं है, ऐसे झूठे दावों के जरिए आम जनता के डर का फायदा उठा रहे हैं। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।'

Niteesh Kumar भाषाSat, 19 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
'गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं, 1 करोड़ भेजो', पुलिस ने नटवरलाल को पकड़ा

पंजाब पुलिस ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई बताकर वसूली करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। सीनियर अधिकारी ने शनिवार को बताया कि व्यापारी से पैसे ऐंठने की कोशिश के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी की पहचान लवजीत के रूप में हुई है। उसने एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आरोपी की पहचान फरीदकोट के बरगारी निवासी लवजीत के रूप में हुई है। उसने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस सिलसिले में सोहाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’

ये भी पढ़ें:कानून SC बनाए तो संसद का क्या काम? वक्फ पर सुनवाई के बीच गरजे निशिकांत दुबे
ये भी पढ़ें:भारत को कम, पाक को ज्यादा; हज कोटे के लेकर सऊदी अरब ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया। पुलिस की नजर से बचने के लिए उसने जबरन वसूली के लिए कॉल किया था। डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘हाल के कई मामलों में यह देखा गया है कि अज्ञात अपराधी, जिनका गैंगस्टरों से कोई वास्तविक संबंध नहीं है, ऐसे झूठे दावों के जरिए आम जनता के डर का फायदा उठा रहे हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि जब भी जबरन वसूली के लिए कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कानून अपना काम कर सके।’

ISI की बड़ी साजिश को कर दिया विफल

बीते दिनों पुलिस ने RDX युक्त IED के साथ आतंकवादियों के 2 गुर्गों की गिरफ्तार किया था। इस तरह शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान स्थित ISI की योजना को विफल कर दिया गया। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब जिले के निवासी जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह नामक दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। वे पहले भी मादक पदार्थ संबंधी कई मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि काउंटर-इंटेलिजेंस फिरोजपुर और राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ, एसएएस नगर की टीमों के संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान उनके पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी, 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल जब्त किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह जर्मनी में रह रहे गोल्डी ढिल्लों के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख संचालक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें