दातागंज के ब्राह्मपुर गांव में 82 वर्ष की सुख देवी ने वोट डाला। सुख देवी ने आज तक किसी भी चुनाव में वोट मिस नहीं किया।
सूरजभान गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचा दिव्यांग।
रेजिडेंसी गार्डन के बुजुर्ग जोगिंदर सिंह चावला उत्साह के साथ मतदान को पहुंचे।
बुजुर्ग सविता ढींगरा और नवीन ढींगरा एमबीइंटर कॉलेज में मतदान करने आए।
धूप और गर्मी के बावजूद सूरजभान गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंची बुजुर्ग मतदाता।