Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDistribution of 75 Property Cards Under Swamitva Scheme with Live Broadcast by PM Modi and CM Yogi

स्वामित्व योजना से भूमि विवाद विवादों का समाधान : डा. भोला सिंह

Bulandsehar News - स्वामित्व योजना अंतर्गत 75 घरौनी (संपत्ति कार्ड) का वितरण सांसद-विधायकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी के लाइव प्रसारण को ग्रामीणों ने देखा। सांसद डॉ. भोला सिंह ने लाभार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 19 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण जनपद स्तरीय कार्यक्रम में 75 घरौनी (संपत्ति कार्ड) का वितरण सांसद-विधायकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को जनप्रतिनिधियों, घरौनी के लाभार्थियों एवं ग्रामीण जनों के द्वारा देखा गया। सांसद डॉ. भोला सिंह ने लाभार्थियों, ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। शनिवार को नुमाइश मैदान की रविन्द्र नाटयशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा, वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा। इससे लाभार्थी विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक चन्द्रपाल सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, भाजपा जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, जयप्रकाश शर्मा, सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें