घरौनी के साथ कंबल भी बांटे गए
Lakhimpur-khiri News - तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत 60 लाभार्थियों को घरौनी बांटी गई। विधायक विनोद शंकर अवस्थी और एसडीएम राजेश कुमार ने ग्रामीणों को मालिकाना हक प्रदान किया। इस अवसर पर कंबल भी वितरित किए गए।...
तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी बांटी गईं। विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसडीएम राजेश कुमार ने तहसील सभागार में 60 लोगों को घरों के मालिकाना हक घरौनी बांटी। इस दौरान लाभार्थियों को कंबल भी बांटे गए। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से घर की जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। धौरहरा में 10360 घरौनी के सापेक्ष 5325 घरौनी बांटी गई। इस दौरान तहसीलदार आदित्य विशाल, बीडीओ सुमित कुमार सिंह, नायब तहसीलदार फिरोजाबाद शंशाक शेखर मिश्रा सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।