Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsOver 2140 Successful Eye Surgeries at Shri Ram Van Kutir Camp

15 दिन में 2140 मरीजों का हुआ आपेरशन

Barabanki News - बाराबंकी में श्रीराम वन कुटीर में चल रहे नेत्र आपरेशन शिविर में अब तक 2140 मरीजों के मोतियाबिन्द के सफल आपरेशन किए गए हैं। डॉ जैकब प्रभाकर की टीम ने सभी धर्मों के मरीजों का उपचार किया। शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 19 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर में चल रहे नेत्र आपरेशन शिविर में अब तक 2140 मरीजों के नेत्रों का आपरेशन कर उनके जीवन में उजाला किया गया। शनिवार को चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच कर ओटी में आपरेशन किया। सेवाभाव के इस संगम में सभी धर्मों के मरीज रोग हरण हनुमंत जी के आशीर्वाद से स्वस्थ्य हो रहे हैं। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि शनिवार तक एशिया के प्रसिद्ध डॉ जैकब प्रभाकर जालंधर (पंजाब) की टीम द्वारा 2140 सफल नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन किए गये हैं। मरीजों को आश्रम के महन्त भगवानदास जी ने एक महीने की दवाई देकर विदा कर दिया है। डॉ जैकब प्रभाकर की टीम प्रभु ईशा मसीह को मानने वाली मिशनरी टीम है। शनिवार के दिन सभी धर्मों के मानने वाले प्रबुद्धजनों ने सर्जरी के बाद मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सर्वधर्म प्रार्थना रोगहरण श्रीहनुमान जी के मंदिर मे की। मरीजों की सेवा करने के लिए पश्चिम बंगाल के रेडीमेड कपड़ो के निर्माता बड़ा बाजार कलकत्ता निवासी रामकिशन राठी प्रयाग नारायण, बजरंगी मलानी, रमेश मुंदड़ा अपनी टीम के साथ आकर मरीजों को कम्बल व कपड़े वितरित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें