-नेपाल सीमा के गांवों में भी मतदान जोरों पर है। थारू जनजाति की महिला मतदाता पारंपरिक परिधान में मतदान करने पहुंची।
खीरी टाउन में बने पिंक बूथ पर मतदान करने पहुंची महिला मतदाता।
मतदान तो कर लिया अब सेल्फी हो जाए। खीरी में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद परिवार ने सेल्फी ली।
मौसम में सुबह से बरस रहे वोट। शहर के धर्मसभा कॉलेज से मतदान कर निकला परिवार।
खीरी के अमीरनगर के बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार रही।
जबरदस्त बारिश के बीच भी बूथ की ओर चले मतदाता।