प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया दमखम
Firozabad News - शिकोहाबाद के बीडीएम गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवायोजना के तहत द्वितीय शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा की गई। डॉ. पिंकी ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता...
शिकोहाबाद में बीडीएम गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवायोजना के अन्तर्गत द्वितीय शिविर का आयोजन किया। पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डा पिंकी ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। महाविद्यालय की उपप्राचार्या प्रो शशिप्रभा तोमर ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया। प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में अंशिका चौहान प्रथम, निघत द्वितीय, पायल जैन तृतीय, भाषण में अंशिका जैन प्रथम, निधि द्वितीय, अंशिका चौहान तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में अंशिका चौहान प्रथम, निधि यादव द्वितीय, पायल जैन तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में डा सीमारानी एवं डा पिंकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।