Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMahatma Gandhi Central University Receives Major Grant for Medical Research

केविवि को मेडिकल रिसर्च के लिए मिला अनुदान

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिजीत कुमार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से दूसरा बड़ा शोध अनुदान मिला है। यह अनुदान फेनिलकेटोनूरिया के लिए संभावित दवा उम्मीदवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 19 Jan 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को मेडिकल रिसर्च के लिए एक और महत्वपूर्ण अनुदान प्राप्त हुआ है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिजीत कुमार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) से दूसरा बड़ा शोध अनुदान प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट का शीर्षक ‘फेनिलकेटोनूरिया (पीकेयु) के लिए संभावित दवा उम्मीदवार की खोज: फेनिलएलनिन हाइड्रॉक्सिलेज के लिए उच्च आत्मीयता वाले पाइरीमिडीन आधारित फार्माकोलॉजिकल चापेरोन्स का डिज़ाइन और विकास है। इस अनुसंधान अनुदान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के जेनेटिक डिसऑर्डर सेंटर के डॉ. पवन दुबे व एमजीसीयू के जूलॉजी विभाग के डॉ. बुद्धि प्रकाश जैन का सह-अन्वेषक के रूप में सहयोग शामिल है। 1 करोड़ रुपये से अधिक के बजट वाला यह प्रतिष्ठित अनुदान फेनिलकेटोनूरिया (पीकेयु), एक महत्वपूर्ण आनुवंशिक विकार के लिए संभावित दवा विकसित करने का लक्ष्य रखता है। इससे पहले, डॉ. अभिजीत कुमार ने नीमैन-पिक रोग प्रकार सी (एनपीसी ) के लिए संभावित दवा उम्मीदवार की खोज के लिए आईसीएमआर से एक महत्वपूर्ण शोध अनुदान प्राप्त किया था। एमजीसीयू के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डॉ. अभिजीत को बधाई देते हुए कहा, यह अनुदान एमजीसीयू की नवाचारी अनुसंधान को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डॉ. अभिजीत कुमार और डॉ. बुद्धि प्रकाश जैन का कार्य न केवल उनकी समर्पण का प्रमाण है बल्कि विश्वविद्यालय को एक अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र के रूप में स्थापित करता है।

रसायन विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. रफीक उल इस्लाम और विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ. राकेश कुमार पांडे, डॉ. राजनीश नाथ तिवारी, डॉ. उत्तम कुमार दास, और डॉ. अनिल कुमार सिंह ने भी डॉ. अभिजीत कुमार को उनकी अद्वितीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें