संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिला युवक का शव
Bulandsehar News - शनिवार सुबह देहात थाना क्षेत्र के गांव फराना में एक खेत में एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान राजेश (32) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक भिक्षा मांगता था और उसके...
देहात थाना क्षेत्र के गांव फराना स्थित एक खेत में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त नगर के मोहल्ला अहीरपाड़ा हाथी वाली गली निवासी राजेश 32 वर्ष पुत्र नीबू नाथ के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि मृतक भिक्षा मांगता था। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। न ही कोई तहरीर पुलिस को दी गई ह्रै। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।