Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Accident Bike Rider Dies After Being Hit by Truck in Latehar

घायल बाइक सवार की इलाज के क्रम में रिम्‍स में हुई मौत

लातेहार में एक बाइक सवार की हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई। शिवराज भगत का रिम्‍स में इलाज के दौरान निधन हुआ, जबकि धर्मेंद्र भगत का इलाज जारी है। दोनों बाइक सवार बालूमाथ की ओर जा रहे थे, जब यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 19 Jan 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on

लातेहार, प्रतिनिधि। हार्इवा की चपेट में आने से घायल हुए एक बाइक सवार की मौत रिम्‍स में इलाज के क्रम में हो गई। बता दें कि बालूमाथ-हेरहंज पथ पर शुक्रवार की देर शाम ब्रह्मोरिया बस स्टैंड के समीप एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दुर्घटना में बाइक सवार शिवराज भगत (ब्रह्मबोरिया, हेरहंज) और धर्मेंद्र भगत (हूंबू, हेरहंज) घायल हो गये थे। इनमें से शिवराज भगत की रिम्‍स में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबि‍क धमेंद्र का ईलाज रिम्स रांची में चल रहा है। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार अपने घर से बाइक लेकर बालूमाथ की ओर जा रहे थे। बालूमाथ की ओर से आ रही एक हाईवा ने उन्‍हें अपनी चपेट में ले लिया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्‍हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां चिकित्‍सक डा सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिकी इलाज किया और दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही हेरहंज थाना पुलिस घटना स्‍थल पहुंची। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस हाईवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें