Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNawadiya Vidyalaya Entrance Exam Successfully Conducted in District

13 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की परीक्षा, 2343 ने किया किनारा

Bulandsehar News - जिले में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को 13 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 5612 में से 3269 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सफल छात्रों को कक्षा छह में प्रवेश मिलेगा। सभी केंद्रों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 19 Jan 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on

जिले में शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर व्यवस्थाओं के पूरे इंतजाम थे। परीक्षा में पंजीकृत 5612 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3269 ने भाग लिया। परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा छह में प्रवेश मिलेगा। केंद्रों पर अफसरों ने निरीक्षण कर परीक्षा की तैयारियों को देखा। 2343 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। नवोदय विद्यालय बुगरासी के बुकलाना में है। यहां पर कक्षा छह से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्रों को निशुल्क पढ़ाया जाता है। शनिवार को जिले में 13 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई। सातों तहसीलों में छात्रों की सुविधा के लिए केंद्र बनाए गए थे। प्रधानाचार्य पीके रॉय ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए 5612 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, मगर 3269 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्रों से जनरनल नॉलेज सहित उनके विषयों से संबंधित सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में जो छात्र सफल होंगे उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के लिए डीआईओएस विनय कुमार ने भी कर्मचारियों की डयूटी लगाई थी। उनके द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया। उन्होंने बताया कि सभी 13 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें