Hindi NewsगैलरीकरियरTop Education Changes 2024: साल 2024 में शिक्षा क्षेत्र में हुए ये 8 बड़े बदलाव

Top Education Changes 2024: साल 2024 में शिक्षा क्षेत्र में हुए ये 8 बड़े बदलाव

  • Top Education Changes 2024: वर्ष 2024 में भारत के शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए हैं। स्कूल के बच्चों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए हर एक बदलाव बहुत अहम है। आइए जानते हैं ये बड़े बदलाव क्या-क्या हैं।

PrachiTue, 31 Dec 2024 09:56 PM
1/9

Education Changes

वर्ष 2024 में भारत के शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए हैं। स्कूल के बच्चों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए हर एक बदलाव बहुत अहम है। इसमें यूजीसी बदलाव से लेकर ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म करना शामिल है। आइए जानते हैं ये बड़े बदलाव क्या-क्या हैं।

2/9

किसी भी विषय में दें CUET एग्जाम 

यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने यह घोषणा की थी कि छात्रों को किसी भी विषय में सीयूईटी यूजी परीक्षा देने की आजादी दी जाएगी, भले ही उन्होंने वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या नहीं।

3/9

10वीं-12वीं के विषय बढ़ाने का प्रस्ताव 

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं-12वीं के एजुकेशन स्ट्रक्चर में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में कक्षा 10वीं में भाषा को 2 से बढ़ाकर 3 और विषयों को 5 से बढ़ाकर 10 करने के लिए कहा गया है। वहीं कक्षा 12वीं में भाषा को 1 से बढ़ाकर 2 और विषयों को 5 से बढ़ाकर 6 करने के लिए कहा गया है।

4/9

चार साल की डिग्री तीन साल में कीजिए पूरी 

यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने यह घोषणा की थी कि शिक्षा निकाय स्टूडेंट्स के लिए जल्दी से डिग्री कोर्स पूरा करने के विकल्प पर विचार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि स्टूडेंट्स को 3 साल की डिग्री 2.5 साल में और 4 साल की डिग्री 3 साल में पूरा करने की सुविधा दी जाएगी।

5/9

APAAR- वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड

नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत फरवरी 2024 में सभी छात्रों की प्राथमिक शिक्षा से हायर एजुकेशन तक कि पढ़ाई का क्रेडिट स्कोर दर्ज करने के लिए APAAR ID कार्ड लॉन्च किया गया। इससे छात्रों का सारा एकेडमिक रिकॉर्ड एक जगह इकठ्ठा रहेगा।

6/9

अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होंगे छात्र

केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अब 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को अगली क्लास में नहीं भेजा जाएगा, उन्हें अगली कक्षा में जाने के लिए 2 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। केवल परीक्षा पास करने वाले बच्चों को ही आगे की क्लास में पढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

7/9

NTA नहीं कराएगा भर्ती परीक्षा

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब से एनटीए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा। एनटीए नौ भर्ती परीक्षाएं कराता था। एनटीए सिर्फ एंट्रेंस परीक्षा का ही आयोजन करेगा।

8/9

साल में दो बार मिलेगा यूनिवर्सिटी में एडमिशन 

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षा संस्थानों में एक साल में दो बार दाखिले की प्रक्रिया को अनुमति दे दी है। इसका मतलब है कि अब छात्रों को जुलाई और जनवरी, दोनों महीनों में एडमिशन दिया जाएगा। छात्रों का कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया भी दो बार होगी।

9/9

NET स्कोर से होगा पीएचडी में दाखिला 

यूजीसी ने मार्च 2024 में यह निर्णय लिया था कि पीएचडी (PhD) एडमिशन के लिए अब सिर्फ NET स्कोर ही मान्य होगा। पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एक से अधिक परीक्षा नहीं देनी होगी।